इलाके में धारा 144 लागू
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को इस मार्च की अनुमति नहीं दी थी। इस इलाके में धारा 144 लागू है। महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन चरम पर है। पार्टी के तमाम नेता काले कपड़े पहनकर इन मुद्दों पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
देशभर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता और सांसदों ने अपने विरोध का अनूठा तरीका निकाला। ये सभी बड़े नेता काले कपड़ों में संसद तक मार्च करते हुए पहुंचे। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विजय चौक पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया है। इसके बाद कांग्रेस के कई सांसद विजय चौक पर धरने पर बैठ गए हैं।
राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया और राहुल गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया।
पार्टी का यह विरोध प्रदर्शन संसद भवन तक पहुंच गया। सदन में राहुल गांधी सहित कई नेता काले कपड़ों में पहुंचे। कई नेता काले कपड़े पहने या बांह पर काली पट्टी बांधे नजर आए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी काले कुर्ते और काली पगड़ी पहने नजर आए।