वैष्णवी शक्ति पीठ आश्रम ( वैष्णो देवी मंदिर ) की गुरु मां ब्रह्मलीन वैष्णवी शक्ति पीठाधीश्वरी स्वर्ग फार्म वाली देवी जी के जनोत्सव के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत कथा यज्ञ से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।
जिसमें कथा व्यास नारायण चैतन्य जी महाराज , गीता आश्रम , ऋषिकेश के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज , तुलसीधाम के पीठाधीश्वर राजेंद्र जी महाराज , हरिधाम मंदिर के महंत मनीष सलूजा जी ने शोभायात्रा की अगुवाई करी उससे पूर्व मंदिर पर भागवत जी का विधि – विधान से पूजन किया गया जिसमें वैष्णो भजन मंडल व माता जी के सभी शिष्यों ने पूजन किया ।
शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही धूमधाम से निकली गई जिसमें पूज्यनीय स्वर्ग फार्म वाली देवी जी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज के सुंदर स्वरूप को बग्गी में सजाया गया जिसके पीछे भव्य कलश यात्रा महिलाओं ने निकाली। शोभा यात्रा आदर्श कॉलोनी वैष्णो मंदिर से काशीपुर रोड, अग्रवाल धर्मसभा , पांच मंदिर , दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः मंदिर लौटी । शोभा यात्रा का स्वागत जगह जगह पर मुख्य बाजार के सभी चौराहों पर भक्तों द्वारा किया गया । शोभा यात्रा में विधायक शिव अरोड़ा जी , तरुण दत्ता, सुरेश कोहली , महंत भजन प्रकाश अरोड़ा व श्याम खुराना ,सतनाम सिंह पप्पू , प्रमोद साहनी , गोविंद राय, राजेंद्र पाल, कमल पाल , महेंद्र शर्मा ( प्रिंस ) , राजेश ग्रोवर , संजय ठुकराल , अजय पाल , पवन गाबा, राजीव ग्रोवर , अरविंद ,मदन पाल ,गुलशन गुंबर, सुरेंद्र गुंबर , गौरव गुंबर , जिगर गुंबर , प्रवास सोनकर , राजकुमार शाह , राजेश आनंद , महेंद्र आर्य , चंद्र सिंह चंदा, गुरमेल सिंह , जगदीश अरोड़ा , राहुल , रॉबिन , प्रेम , हरीश अरोरा , हनी ग्रोवर , सन्नी, कपिल , अनिल शर्मा , नरेंद्र ग्रोवर , कंचन , सुनीता , सीमा , आशा , अशोक , गगन , मनु , रूबी पाल , निशा , रेखा आदि लोग मौजूद थे।