रुद्रपुर।जी आपको बताते चले कि अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले वार्ड नंबर 8 ट्रांजिट कैंप से भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार एक बार फिर सुर्खियों में है अब एक नाबालिक युवती द्वारा बीती 15 मार्च को होली के दिन दुष्कर्म की कोशिश सहित मारपीट का आरोप लगाया था जिसके पद आज पुलिस ने वार्ड नंबर 8 से भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर नाबालिक से छेड़छाड़ सहित 7/8 पास्को जैसी गंभीर धाराओं में फिलहाल मुकदमा कायम कर लिया है..इसकी पुष्टि जिले की तेज तर्रार एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने की..
आपको बताते चले कि युवती ने पुलिस को दी तहरीर के अनुसार बताया कि वह होली वाले दिन अपनी महिला मित्र के साथ पार्षद के घर उनकी पत्नी से होली मिलने गई थी इस दौरान वहां मौजूद पार्षद शिवकुमार गंगवार ने नाबालिक युक्ति से अश्लील हरकत वह छेड़छाड़ शुरू कर दी.. जिसके बाद युवती वहां से शोर मचाते हुए अपनी जान छुड़ाकर भागी जिस पर पार्षद ने उसे जान से मारने की और देख लेने की धमकी दी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पास्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि पूरे मामले में अनुशासन के लिए जाने जाने वाली पार्टी बीजेपी अपने पार्षद पर क्या एक्शन लेती है❓