रुद्रपुर। दिनेशपुर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद कर वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस उसके खिलाफ वैज्ञानिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार एवं एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी के निर्देशन में थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अभियुक्त ने सुखीजा टाईल फैक्ट्री, रामबाग दिनेशपुर के पास सांय महिपाल गंगवार पुत्र श्री नत्थू लाल निवासी- ग्राम सोनार खेडा केमरी रामपुर, हाल निवासी सुखीजा टाईल फैक्ट्री, रामबाग रोड को पैसों के लेन-देन को लेकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद अभियुक्त रवि कश्यप पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम अहरो थाना खजूरिया जिला रामपुर यूपी को अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस वाहन समेत धौलपुर खानपुर थाना दिनेशपुर से गिरफ्तार किया। सके खिलाफ वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत,,एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, एएसआई अनवर अहमद,गोबिन्द आर्या आदि शामिल रहे।