उत्तराखंड के हरिद्वार में बीच बाजार सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कालेज के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे 8 लोगों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि बाजार में आए लघु व्यापारी सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय के पास स्थित रिहायशी कॉलोनी शिवालिकनगर की पीठ बाजार में गुरुवार देर शाम 8 लोगों के सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने का मामला सामने आया था। दरअसल, शिवालिक नगर क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में जमात बनाकर नमाज पढ़ने के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की थी।
वहीं हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस एक्टिव हैं। कावड़ के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए शिकायत मिलने पर पुलिस ने उन्हें तत्काल मौके पर जाकर गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में इन 8 लोगों पर चालान कर दिया। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने के चलते आम लोगों के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया था। ये सभी लोग इस साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने के लिए आए थे।
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने कहा की गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निजाम, नसीम, सज्जाद अहमद, मुरसलीन, अशरफ, असगर, मुस्तफ और इकराम को दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी-उप जिला मजिस्ट्रेट (SDM) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चेतावनी के बाद जमानत देकर छोड़ दिया गया। बता दें, कुछ दिन पहले ही ऐसा ही एक मामला लखनऊ के लुलु मॉल में भी आया था। यहां पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इन आरोपियों का मदरसा कनेक्शन भी सामने आया था।