भोपाल. 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 (68th National Film Awards) का ऐलान कर दिया गया है। बॉलीवुड अभिनेता (BOLLYWOOD ACTOR) अजय देवगन (AJAY DEVGAN) और साउथ स्टार सूर्या (SOUTH STAR SURYA) को बेस्ट एक्टर (BEST ACTOR) का अवॉर्ड दिया गया है। अजय देवगन को फिल्म तान्हा जी तो वहीं सूर्या को सोराराई पोतरू फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards) में मध्यप्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड (Most film-friendly film state goes to Madhya Pradesh) मिला है जिस पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई दी है।