Indo-China Talk: लद्दाख सीमा पर तनाव के मुद्दे पर आज रविवार को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की वार्ता होने जा रही है। यह बैठक टॉप कमांडरों की यह वार्ता LAC के भारतीय हिस्से में होगी। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता करेंगे। यह बातचीत मीटिंग खासतौर से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की पैट्रोलिंग पॉइंट (पीपी) नंबर 15 पर डिसइंगेजमेंट के लिए की जाएगी। पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की एयर स्पेस में भारत और चीन की वायुसेनाओं के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में LAC से सटे टकराव के बिंदुओं से टुकड़ियों की वापसी को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि दोनों के बीच अक्सर हिंसक झड़प होती रहती है।
भारत और चीन के बीच आज कोर कमांडर स्तर की बैठक में भारत डेपसांग और डेमचोक में मुद्दों के समाधान के अलावा शेष सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स पर जल्द से जल्द सैनिकों को हटाने के लिए दबाव डालेगा। हालांकि द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए सीमा पर शांति आवश्यक शर्त है। भारत इस बात पर जोर देते हुए पूर्वी लद्दाख में सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स से सैनिकों को जल्द से जल्द हटाने के लिए दबाव डाल रहा है।