16.5 C
London

रूद्रपुर में सीएम धामी के ऐतिहासिक स्वागत को लेकर महापौर ने बनाई रूपरेखा, विभिन्न संस्कृतियों की दिखेगी झलक… बाईक रैली से युवा दिखायेंगे जोश

रूद्रपुर में सीएम धामी का होगा ऐतिहासिक स्वागत

विभिन्न संस्कृतियों की दिखेगी झलक, बाईक रैली से युवा दिखायेंगे जोश

महापौर ने मण्डल अध्यक्ष और पार्षदों के साथ बनाई स्वागत की रूपरेखा

रूद्रपुर। निकाय चुनाव के बाद 24 मार्च को पहली बार रूद्रपुर आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का महापौर विकास शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया जायेगा। सीएम के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए महापौर के साथ ही भाजपा के तीनों नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष और नवनियुक्त पार्षदों जोर शोर से जुट गये हैं। 

शनिवार को नगर निगम सभागार में महापौर विकास शर्मा ने भाजपा नेताओं, पार्षदों और कार्यकर्ताओं की बैठक में स्वागत को भव्य दिव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति तैयार की और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि सीएम धामी का रूद्रपुर से विशेष लगाव रहा है, अब रूद्रपुरवासियों को भी यह दिखाना है कि उन्हें भी मुख्यमंत्री से लगाव है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद सीएम धामी के स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ता जोर शोर से जुटें। 24 मार्च को सीएम के आगमन पर पूरा शहर भाजपामय होना चाहिए। 

बैठक में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद पहली बार सीएम धामी रूद्रपुर आ रहे हैं, उनके ऐतिहासिक स्वागत के साथ रूद्रपुर की जनता उनका आभार व्यक्त करेगी। उन्होंने कहा कि सीएम धामी का स्वागत जितना ऐतिहासिक होगा उतना ही आशीर्वाद रूद्रपुर की जनता को मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ता 11 बजे गल्ला मण्डी में एकत्र होंगे। यहां से सीएम धामी फूलों से सजे रथ में सवार होकर रोड शो के लिए निकलेंगे। 

सीएम धामी के रथ के आगे भांगड़ा, छोलिया नृत्य, सहित अलग अलग संस्कृतियों की झांकियां भी देखने को मिलेंगी। रोड शो के रूट पर जगह जगह अलग अलग स्टालों पर पर्वतीय समाज, बंगाली समाज, पंजाबी समाज, मुस्लिम समाज, देशी समाज, सिख समुदाय सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग अपनी अपनी परंपरा अनुसार सीएम धामी का स्वागत सत्कार करेंगे। जगह जगह पुष्प वर्षा होगी। महिला कार्यकर्तियां जगह जगह छतों से भी सीएम धामी के रोड शो पर पुष्प वर्षा करेंगी। बाटा चौक पर जेसीबी मशीन के माध्यम से सीएम धामी के रोड शो पर पुष्प वर्षा की जायेगी। रोड शो के दौरान सीएम के स्वागत में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार बाईक रैली भी निकाली जायेगी। रोड शो के पश्चात सीएम धामी गांधी पार्क में आयोजित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम के स्वागत 

महापौर ने कहा कि 24 मार्च को सीएम के आगमन पर रूद्रपुर में उत्सव जैसा माहौल हो ऐसी तैयारियां की जा रही है। उन्होनंे कहा कि सीएम धामी के रूद्रपुर आगमन पर उनके सामने कई समस्याएं भी रखी जायेंगी। उम्मीद है कि सीएम धामी शहरवासियों को कुछ बड़ी सौगात भी देकर जायेंगे। बैठक में महापौर ने सभी पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं से भी वार्डों से भारी भीड़ के साथ स्वागत के लिए पहुंचने का आहवान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं के सम्बंध में अलग अलग जिम्मेवारियां भी सौंपी गयी। 

बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कोली,भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कोली, तरूण दत्ता, के के दास, राकेश सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल ने भी सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। बैठक में शालिनी बोरा, राधेश शर्मा, धर्म सिंह कोली, फरजाना बेगम, मोर सिंह, राम सिंह बिष्ट, विधान पाण्डे,देव मेनन, रजत दीक्षित, मनमोहन, राजेश जग्गा, पार्षद कैलाश राठौर, शिवपद सरकार, पवन राणा, महेन्द्र पाल, कुसुम शर्मा, कैलाश राठौर, राजेन्द्र राठौर, मुकेश रस्तौगी, महेन्द्री शर्मा,निरूद्दीन, प्रमोद शर्मा, शालू पाल,सुनील कुमार,गिरीश पाल, पूनम, प्रियंका गुप्ता, पूजा मुंजाल, सुशील चौहान, सरो राय, विशु, बीनू आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page