15.2 C
London

ऑपरेशन लंगड़ा जारी, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश का शातिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दिखाई 9mm पीतल की गोली की चमक

उत्तर प्रदेश के अपराधी “उत्तराखंड को शरणगाह समझने की भूल न करें” -मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लूट के अनेक अपराधों के मोस्ट वांटेड फुरकान की एनकाउंटर में गोली लगने के पश्चात हुई गिरफ्तारी ।

पैगा क्षेत्र में कुख्यात से हुई पुलिस मुठभेड़।

थाना आईटीआई के लूट मुकदमे में चल रहा था वांटेड।

बिजनौर ,मुरादाबाद, रामपुर उधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर अनेक डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के लिए बना हुआ था चुनौती।

एक दर्जन के करीब डकैती, अनेक लूट ,हत्या के प्रयास चोरी गैंगस्टर सहित 30 से अधिक मुकदमों का है वृहद आपराधिक इतिहास ।

शातिर अपराधी अनेकों बार कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलेंस और पुलिस से गिरफ्तार होने से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर करता रहता था अपडेट..गैंग के तीन अन्य अभियुक्त जनपद बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के पश्चात कुछ दिन पूर्व हो चुके हैं ग्रिफ्तार..

दुस्साहसिक अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा दी गई शाबाशी।

उधर एनकाउंटर के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली…हम आपको बता दें कि जिले में अब तक बीते पांच माह में पुलिस 17 अपराधियों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाते हुए लंगड़ा बनाकर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के पास भेज चुकी है, वहीं सूत्रों की माने तो क्षेत्र में एनकाउंटर की खबर मिलते ही लोग पुलिस के इस काम की काफी सरहाना कर रहे हैं और कप्तान को शाबाशी देने से नहीं चूक रहे हैं, बोले तराई मै थी ऐसे पुलिस अधिकारी की जरुरत और फिलहाल पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी प्रकार बदस्तूर दूर जारी रहेगा।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page