6.6 C
London
Thursday, December 12, 2024

32 बोर की अवैध पिस्टल, 10 कारतूस और 02 मैगजीन के साथ धरा गया बरेली का हथियार सप्लायर

आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज हैं आधा दर्जन मामले।

आज दिनांक 04-12-2024 को थाना किच्छा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी की एक थार न० UK06 BK-9600 से अवैध हथियार स्पलाय के लिये जा रहे हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरु किया गया तो वाहन संख्या न0 UK06 BK-9600 को थाना किच्छा क्षेत्र में हल्द्वानी बरेली रोड में रोककर चैक किया गया तो कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम मन्दीप गौराया पुत्र हरदीप सिह निवासी ईस्वरपुर टांडा थाना शीशगढ़ जनपद- बरेली उ0प्र0 बताया जिसकी तलाशी में एक अदद पिस्टल 32 बोर 10 जिन्दा कारतूस व 02 मैगजीन बरामद हुई। अभि० मन्दीप गौराया पूर्व में किच्छा थाने से कई बार जेल जा चुका है तथा स्थानीय गैंग का सक्रिय सदस्य है। अभि० मन्दीप ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में जेल में निरुद्ध गगन रतनपुरिया गैंग में रहकर जानलेवा हमला व धमकी देने आदि का अपराध कर चुका है।

अभियुक्त के विरुद्ध जनपद ऊधम सिह नगर में निम्नल्खित मुकदमें पंजीकृत हैं-

 

1- FIR NO-246/19 धारा 307/504/506 IPC रुदपुर

 

2- FIR NO-248/19 धारा-3/25 A ACT रुदपुर

 

3- FIR NO-312/16 धारा-352/307/506 IPCथाना किच्छा

 

4- FIR NO-314/16 धारा-3/25 A ACTथाना किच्छा

 

5- FIR NO-64/22 धारा-188/323/504 IPCथाना किच्छा

 

6- FIR NO-156/22 धारा-307/504/506 IPCथाना किच्छा

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here