6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

रुद्रपुर:जब नहीं चला रेता-बजरी का कारोबार, तो अवैध कॉलोनी बनाने के धंधे में घुस गए गुणा-गणित वाले कई होशियार

रुद्रपुर में इन दिनों जमीन के अवैध कारोबार में छोटे से लेकर बड़े-बड़े सुरमा हाथ आजमा रहे हैं और दो का चार,चार का छह करने में जुड़े हुए हैं।

ऐसे ही एक 30 मार खा इन दिनों कई एकड़ कृषि भूमि पर मिट्टी के स्थान पर फीलिंग सेंड का भरान कर एक बड़ी कॉलोनी विकसित करने का काम जोर-शोर पर कर रहे हैं…

देखिए किस तरह से जिला विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे दिनदहाड़े अवैध कॉलोनी में बाकायदा बुलडोजर से मिट्टी भरण का काम चल रहा है। दरअसल रेता बजरी का कारोबार करने वाले इन महोदय का मन जब अपने कारोबार में नहीं लगा तो महोदय ने अपना धन अवैध कॉलोनी के कारोबार में हाथ आजमा कर दो का चार और चार का छह करने का पक्का फैसला कर लिया और तो और मौके पर काम भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। रातों-रात अवैध कॉलोनी निर्माण के लिए लगभग 10 एकड़ भूमि पर सैकड़ो डंपर रेत गिरा दी गई है। काम जल्दी हो जाए इसलिए मैनपावर की जगह मशीन के पावर का मौके पर जोर शोर से इस्तेमाल किया जा रहा है पर मजे की बात देखिए जिस विभाग को इस पूरे मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए उस विभाग को 10 एकड़ की भूमि पर विकसित हो रही इस कॉलोनी का कोई भी हिस्सा सरकारी चश्मे से नहीं दिखाई दे रहा है,जबकि मकान तोड़ू और प्लॉट उजाडु नाम से प्रसिद्ध इस धरती पकड़ विभाग गरीब आदमी की छोटी-छोटी दुकान और प्लांट तो माइक्रोस्कोप से भी ढूंढ कर निकाल देता हैं पर न जाने क्यों इस विभाग के सूरमाओं को 10 एकड़ की भूमि पर विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी का कोई भी हिस्सा दूरबीन से भी नहीं दिखाई दे रहा है पर हमें उम्मीद है कि हमारी इस खबर के प्रसारण के बाद संबंधित विभाग अपनी कुंभकरण नींद से जागेगा और इस पूरे मामले का संज्ञान लेने के साथ ही सरकार को राजस्व का मोटा चूना लगाकर जमीनों का अवैध कारोबार करने वाले ऐसे लोगों पर शिकंजा भी कसेगा ।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here