1.3 C
London
Thursday, November 28, 2024

अल्मोड़ा मै बस हादसा, 36 की मौत, 6 घायल कंडम बस में 42 लोग थे सवार, ARTO सस्पेंड

अल्मोड़ा: सोमवार को उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा में हुए बस हादसे के मामले में मुख्‍यमंत्री धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.. पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया गया है… बता दें कि सोमवार को उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा में हुए बस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई है…हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ… बस में 42 यात्री सवार थे…पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.. हादसे की वजह का पता नहीं चला है.. बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई…

 

कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, ‘बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई… खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे.. बस किनाथ से रामनगर जा रही थी…

बस में ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे दिवाली की छुट्‌टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था.. इसलिए बस पूरी भरी हुई थी.. ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे.. पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की थी.. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की हालत बेहद खराब थी..

 

*जांच के आदेश, ARTO सस्पेंड*

CM पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है..आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए..पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड कर दिया गया है।

घायलों को अभी रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.. वहां से गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा.. कुछ घायलों को ऋषिकेश एम्स में भेजा गया है.. वहीं, एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम भी हेलिकॉप्टर से रामनगर हॉस्पिटल भेजी गई है..

सीएम धामी मीटिंग छोड़कर दिल्ली से उत्तराखंड रवाना हादसे के बाद सीएम धामी और सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए.. वह दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए गए थे.. इधर, कमिश्नर दीपक रावत ने बताया- 4 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स में भर्ती कराया गया है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here