Manish kashyap,Chief Editor…..
रुद्रपुर। उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार आज अपने कुमाऊं भ्रमण के चौथे दिन जिला उधमसिंहनगर पहुंचे जहां उन्होंने रुद्रपुर पुलिस कार्यालय निरीक्षण के बाद जन संवाद कार्यक्रम रखा स्थानीय संभ्रांत नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से समस्याओं और सुझाव को प्रस्तुत करने पर विचार विमर्श किया गया डीजीपी ने नागरिकों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग उनकी समस्याओं का समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है…
वहीं किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड एक ओर जहां पुलिस के कार्यों से असंतुष्ट होकर जनता का मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक अक्सर उठाते हैं, वहीं नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा की जमकर कार्यों की सराहना करते नजर आए,वही रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने भी एसएसपी मिश्रा के कार्यों की जमकर सराहना की..
दरअसल जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने में महारत हासिल रखते हैं और यही कारण है कि एसएसपी का चार्ज संभालने के कुछ दिनों बाद ही मणिकांत मिश्रा अब तक जिले में दो कुख्यात अपराधियों को उन्हीं की भाषा में सबक सीखा चुके हैं …उधर नए एसएसपी के तेवर को देखकर जिले के ज्यादातर हार्डकोर क्रिमिनल भूमिगत हो गए हैं,कुल मिलाकर कहें तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा “टिट फॉर टैट” के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं और जिसकी सराहना जनता भी खुले दिल से कर रही है।
आपको बताते चले की जब से नवनियुक्त एसएसपी ने जिले में चार्ज संभाला है तब से कप्तान के तेवर को लेकर जिले भर में चर्चा है एक और अपराधियों में पुलिस को लेकर भय देखने को साफ मिल रहा है.. वहीं दूसरी ओर जनता एवं जनप्रतिनिधि एसएसपी के कार्यों की खूब सराहना करते नहीं थक रहे हैं..