*पंतनगर पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में।*
*युवक से परेशान होकर युवक के पिता द्वारा एसएसपी ऊधम सिंह नगर से मिलकर, अपने पुत्र पर कानूनी कार्यवाही करने हेतु लगाई गई थी गुहार।*
*एसएसपी के आदेशानुसार थाना पंतनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर युवक पर किया गया था मुकदमा पंजीकृत।*
*मुकदमा पंजीकृत होने के बाद ही युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी और असभ्य शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था ।*
*युवक चेन्नई में रह रहा था , युवक को चेन्नई से तसदीक करके पुलिस द्वारा रुद्रपुर लाया गया।*
*पंतनगर पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लिया गया है, युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।*
*युवक पर पूर्व में भी बरेली और अजमेर में दर्ज हैं गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने संबंधी मुकदमें।*
*हिरासत में लिए गए युवक का आपराधिक इतिहास।*
1. एफआईआर नंबर- 388/2024 धारा – बीएनएस 352/351(4) थाना सुभाष नगर बरेली यूपी।
2. एफआईआर नंबर 129/2024 धारा 352/351(1)(2) बीएनएस थाना पंतनगर ।
3. एफआईआर नंबर- 137/2024 धारा आईटी एक्ट 67, बीएनएस 351(2)/352 थाना पंतनगर।