9 C
London
Wednesday, December 18, 2024

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में फरार दो आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस,तीसरे को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। मारपीट एवं जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के दो आरोपियों के घर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है..  ट्रांसिट कैंप पर पंजीकृत FIR N0-177/24 धारा 147/148/307/323/504/506/34 IPC में वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र सुरेश निवासी शिव नगर थाना ट्रांजिट कैंप तथा अमन कोली पुत्र राम प्रकाश निवासी शिव नगर थाना ट्रांजिट कैंप जो लगातार काफी समय से फ़रार चल रहे है तथा तेज तर्रार विवेचक उपनिरीक्षक प्रदीप पंत द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय से 82 CrPC और घोषणा पत्र जारी करवाए गए हैं।

आज दिनांक 06-08-2024 को विवेचक उपनिरीक्षक प्रदीप पंत व पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों के घर पर जाकर 82 CrPC के अंतर्गत मुनादी कराई गई तथा नोटिस की प्रति घर तथा सार्वजनिक स्थान पर चस्पा किए गए तथा मुक़दमा उपरोक्त वांछित तीसरे अभियुक्त गौरव पुत्र बिरजू निवासी ट्रांजिट कैंप को मुखबिर की सूचना पर गिरफ़्तार किया गया ।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here