रुद्रपुर: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में भाजपा नेता किरन विर्क चेक प्रकरण में ज्ञापन देने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग पहुंचे थे इसी दौरान जब तेज तर्रार एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी की नजर कमर मैं लगी पिस्टल पर पड़ गई तो एसएसपी ने भाजपा नेता की पहले तो जमकर क्लास लगाई बाद में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में आरोपी की हेकड़ी भी उतार दी और एसएसपी ऑफिस में ही बैठा लिया जिसके बाद उनसे माफीनामा भी लिखवाया…आपको बताते चले की ये वही भाजपा नेता है जिनका सिडकुल मैं स्क्रैप कारोबारी से 33% हिस्सा मांगने का ऑडियो बहुत वायरल हुआ था।