रुद्रपुर। पिछले लंबे समय से लो वोल्टेज एवम ट्रिपिंग की समस्या से कौशल्या फेस टू के निवासियों का हाल हुआ बेहाल गर्मी और बिजली कटौती से परेशान है लोग… कौशल्या फेस टू के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार का कहना है कि लो वोल्टेज से पंखे और कूलर नहीं चल पा रहे, जिससे गर्मी असहनीय हो गई है… ट्रांसफार्मर पुराने हैं और अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे..
एक तरफ जहां गर्मी ने कहर बरपा रखा है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की व्यवस्था को लेकर लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं, लो वोल्टेज की समस्या और लगातार बिजली गुल होने से लोग गर्मी में हलाकान हो रहे है, खासकर कौशल्या फेस 2 मैं लो वोल्टेज की वजह से पंखे, कूलर नहीं चल रहे हैं..ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है ,जिस वजह से भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिल रही है और लगातार शिकायत का भी कोई असर नहीं हो रहा है…
*शो पीस बने घर के पंखे कूलर एसी*
यह समस्या कौशल्या फेस 2 मैं लगातार लंबे समय से बनी हुई है,ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से कई जगहों पर सालों पुराने ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जो आए दिन खराब होते रहते हैं… एक तरफ जहां हवा चलने से ही बिजली विभाग दो से तीन-तीन दिनों तक इस इलाकों में बिजली गुल कर देता है…