रुद्रपुर। वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हंसेश्वरी भारती जी महाराज का जन्म उत्सव
आदर्श कॉलोनी स्थित वैष्णवी देवी मंदिर में सुबह हवन पूजन के बाद माता का जन्म उत्सव के उपलक्ष में प्रेमानंद महाराज एवं महंत मनीष सलूजा ने माता को सॉल अर्पण कर जन्म दिवस की बधाई दी, तत्पश्चात बालाजी मंदिर के महंत मनीष सलूजा ने अपने भजनों से समा बांदा इस अवसर पर पहुंचे रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने माता जी को साल बढ़कर जन्म दिवस की बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं वर्तमान विधायक शिव अरोड़ा ने भी माताजी को सॉल उड़ाकर स्वागत किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं क्लब ने इस मौके पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सारी संगत ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं इस मौके पर अशोक अदलखा, राजीव अनेजा, गुलशन नरेगानी, सुनील आनंद, नीरज भल्ला, सतनाम सिंह पप्पू, दीपक नारंग, गौरव गुंबर, जिगर गुंबर, श्याम खुरानाा, जय आनंद, निर्मल आनंद, सुनीता,अरोड़ा, बिन्नी ठुकराल, प्रीति ग्रोवर, जय आनंद, आरती, आदि मौजूद रहे।