5.3 C
London
Thursday, December 12, 2024

रुद्रपुर: कड़ाके की ठंड के बीच हाथ में भगवा झंडा लेकर पैदल अयोध्या पहुंचे राम भक्त सुशील गाबा

रुद्रपुर की मुख्य रामलीला में बीते कई वर्षों से संकट मोचन राम भक्त हनुमान का किरदार निभाने वाले समाजसेवी युवा राम भक्त सुशील गाबा बीते 8 जनवरी को शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच हाथ में भगवा झंडा लेकर रामलला के दर्शन को अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े थे और आज कई दिनों की सफल यात्रा के बाद सुशील अयोध्या पहुंच गए हैं….

हम आपको बता दें कि अपनी पैदल यात्रा के दौरान राम भक्त सुशील गाबा से मिलने प्रतिदिन कोई ना कोई पहुंच रहा है इस दौरान कोई उनके लिए घर से नाश्ते के लिए पूरी-सब्जी लाता है,तो कोई उनके लिए ढेर सारे फल लेकर पहुंच रहे हैं और जहां से भी सुशील हाथ में भगवा झंडा लेकर निकल रहे हैं वहां कुछ स्थानों पर लोगों का हुजूम भी उनके साथ जुड़ रहा है….दरअसल समाजसेवी सुशील गाबा सरल स्वभाव धनी और बड़े ही मिलनसार नेता हैं और कोरोना कल के वक्त भी इन्होंने निस्वार्थ भाव से अपने जान की परवाह किए बिना खुद के संसाधनों से जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की थी और वर्तमान समय में जिस तरह से सुशील हाथ में भगवा लिए प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए दिन-रात पैदल चल रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि रामलीला में हनुमान के पात्र का मंचन करते-करते धीरे-धीरे सुशील गाबा भी अब राम भक्त हनुमान के किरदार को आत्मसात कर रहे हैं….आज शाम राम भक्त सुशील गाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी की वह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की कृपा से अयोध्या धाम पहुंच गए हैं….

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से प्रेरणा लेकर राम लाल के दर्शन को अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले राम भक्त सुशील गाबा की प्रभु राम के प्रति भक्ति भाव,उनकी लगन और उनके जज्बे को हम भी सलाम करते है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here