जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से रुद्रपुर मार्ग यानी रामपुर रोड पर टांडा क्षेत्र में एक बाघ के मौत की खबर सामने आ रही है। यहां सड़क किनारे बाघ का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बाघ के शव की ख़बर पर हाईवे पर भीड़ का जमावड़ा लग गया मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है की एक वाहन की टक्कर लगने से टाइगर की मौत हो गई है वन विभाग के अधिकारियों को इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना टांडा क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल बाघ की मौत किन कारणों के चलते हुई इस बात की जांच की जा रही है।
रामपुर रोड के पास टांडा जंगल, तराई केंद्रीय वन प्रभाग में एक बाघ का शव मिला है वहीं आसपास जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। बाघ का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है, जिसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई है।पूरा मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर का बताया जा रहा है।
डीएफओ हिमांशु बांगरी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एक वाहन इको स्पोर्ट्स फोर्ड की चपेट में आने से टाइगर की मौत हो गयी है घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा हादसे की इंवेष्टिगेशन की जा रही है।