Uttarakashi:उत्तराखंड के उत्तरकाशी से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है देश और देवभूमि वासियों के लिये बेहद सूकून और खुश कर देने वाली सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है।रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद मजदूरों के परिजनों, रेस्क्यू टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. फिलहाल एक – एक कर के मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक 2 मजदूर निकाले गए हैं।
बुलंद हौसले के साथ खतरनाक और चुनौती पूर्ण ऑपरेशन की तमाम बाधाओं को पार करते हुए बचाव दल ने सुरंग में 17 दिनों से फंसी जिंदगियों को बचा लिया है बीते कई दिनों से सिलक्यारा में लगातार युद्धस्तर पर चल रहे ऑपरेशन टनल में राहत और बचाव दल ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सुरंग के अंदर बेहद खतरनाक मिशन को अंजाम दिया है।और ऑपरेशन ज़िंदगी में कामयाबी हासिल करते हुए सुरंग में फंसे मज़दूरों को बाहर निकाला जा रहा है।
आपको बताते चलें सुरंग हादसा मामले में उत्तराखंड ही नहीं देश के साथ-साथ दुनिया भर की नजरे इस ऑपरेशन में जमी हुई थी।मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने को लेकर दुआओं का दौर देश भर में चलता रहा। ऑपरेशन के दौरान टनल में फंसे मजदूरों के परिजन अपने परिवार के लोगों के सकुशल बाहर आने की प्रार्थना कर रहे थे आज उनके चेहरों पर खुशी के पल देखने को मिले।