रुद्रपुर। श्री गुरुनानकदेव जी के 554 वें प्रकाश पर्व पर शहर में रात करीब आठ बजे नगर कीर्तन के समापन के दौरान बड़ा हादसा टल गया। मुख्य बाजार में गुब्बारे में भरी जाने वाली गैस से भरा सिलिंडर फट गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल नगर कीर्तन यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि जिस समय वह अपना संबोधन दे रहे थे,अचानक सामने गली के किनारे खड़े गैस के गुब्बारे बेच रहे विक्रेता का गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतनी तेज था कि सिलेंडर उड़कर पूर्व विधायक के पास आकर गिरा जिससे पूर्व विधायक ठुकराल बाल बाल बचे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। गुरु नानकदेव जी की कृपा रही की इस हादसे में कोई घायल नही हुआ सभी सुरक्षित हैं।