लखनऊ। राष्ट्रीय निषाद संघ उ.प्र. (नेफ) प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सह संयोजक (मत्स्य प्रकोष्ठ) सहकार भारती के अभिनव कश्यप को रविवार को क्षेत्रीय रेलवे उपभोगकर्ता परामर्शदाती समिति (ZRUCC) उत्तर रेलवे भारत सरकार नई दिल्ली का सदस्य नामित किया गया। इस खुशी में लखनऊ के दारुलशफा स्थित कार्यालय पर कैलाश निषाद, राजेंद्र निषाद, हरवंश सिंह, जितेन्द्र निषाद, जेके वर्मा व विश्वनाथ निषाद समेत संगठन के कई पदाधिकारियो ने अभिनव कश्यप को शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दी। बता दें कि उक्त कार्य में बाबूराम निषाद, सांसद राज्यसभा की संस्तुति तथा कैलाश निषाद का काफी सहयोग रहा।