6.9 C
London
Thursday, November 28, 2024

विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से महतोष क्षेत्र में आर्थिक सहायता चैक बाटे*

 

रुद्रपुर।विधायक शिव अरोरा ने महतोष में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक वितरण किये। आपको बता दे विधायक शिव अरोरा ने ग्राम महतोष पहुँचकर बीमारी के इलाज व गरीब कन्या की विवाह में मदद हेतु आर्थिक सहायता चैक बाटे ,वही चैक पाने वालों में मकरंदपुर, आनंदखेड़ा, बरीराई , नारायणपुर दोहरिया, पीपीलिया न 1 , राधकांतपुर,मोतीपुर क्षेत्र के छब्बीस लोगो लाभान्वित हुए। विधायक शिव अरोरा ने कहा हर गरीब हर निर्धन की सहायता हेतु प्रदेश की धामी सरकार और रुद्रपुर की जनता का सेवक शिव अरोरा सदैव उनके साथ खड़ा है, ओर निश्चित रूप से आगे भी हर जरूरतमंद व्यक्ति को उनके संकट के समय हर प्रकार से मदद मिले इसके लिये सदैव प्रयास किया जायेगा। विधायक ने कहा हमारी सरकार चाहे वो देश मे हो या प्रदेश में सदैव गरीबकल्याण के संकल्प के साथ कार्य करती आ रही है ,वही देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस वर्ष दिसम्बर माह तक फ्री राशन की योजना को जारी रखने का निर्णय हर गरीब के लिये एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। विधायक ने कहा आने वाले समय मे अन्य क्षेत्रों के लोगो को भी आर्थिक सहायता चैक बाटे जायेगे। इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, ग्राम प्रधान नबी जान, प्रीत ग्रोवर, जगदीश विश्वास, ठाकुर विश्वास, परितोष, नेपाल विश्वास, सुभाष मण्डल,दिलीप मंडल,सपन मिस्त्री,महादेव विश्वास,शिवहरि,विष्णु मण्डल आदि लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here