टनकपुर/चंपावत। सीएम धामी के जनपद भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को टनकपुर में बनने वाले आईएसबीटी टर्मिनल की भूमि का निरीक्षण किया परिवहन निगम की 106 बीघा भूमि पर 56 करोड़ की लागत से किया जाएगा टर्मिनल का निर्माण…
मुख्यमंत्री धामी ने भूमि का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंपावत को आईएसबीटी के खूबसूरत तरीके से निर्माण कराए जाने और उसमें श्रद्धालुओं और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं… उन्होंने इस दौरान अवगत कराया कि आईएसबीटी के निर्माण हेतु पेयजल निर्माण निगम ने डीपीआर तैयार कर ली है… इसके लिए शासन ने करीब 56 करोड रुपए स्वीकृत भी कर दिए हैं टनकपुर बस स्टेशन से लंबी दूरी की बसों के अलावा पर्वतीय मार्गो पर भी बसें संचालित होंगी.. जिलाधिकारी ने बताया कि टर्मिनल बस स्टेशन बनने पर यहां करीब 200 बसें एक साथ खड़ी हो सकेगी वहीं स्टेशन में हाईटेक शौचालय व भवनों का भी निर्माण किया जाएगा यात्रियों की हर सुविधा ध्यान में रखते हुए इस नए बस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा दो बड़े एसी हाल के साथ कैंटीन व दुकानें भी खोली जाएंगी। वहीं मुख्य बाजार व रेलवे क्रॉसिंग के पास बस स्टेशन की करीब 3 बीघा जमीन में अंडरग्राउंड पार्किंग पर मॉल मनाया जाएगा इसके बनने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी तथा दीपों की आय में काफी वृद्धि होगी।