सितारगंज। बाल दिवस मनाने किच्छा से नानकमत्ता पहुंची स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई! टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल बस सड़क पलट गई। हादसे में छात्रा और एक टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचया
वीआरएसएस गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को सोमवार को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर ले जाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 छात्राएं थीं। शाम को वापसी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से लहूलुहान बच्चों को निकाला। हादसे में मौके पर ही छात्रा और एक टीचर की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलसें भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर है। सितारगंज अस्पताल में बच्चाें को प्राथमिक उपचार दिया गया और गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि चालक बस को रॉन्ग साइड से लेकर जा रहा था। मौके पर डीएम युगल किशोर और एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी पहुंचे और घायल बच्चों को देखा।