6.9 C
London
Thursday, November 28, 2024

विधायक शिव अरोरा ने किया इंद्रा कॉलोनी में रामलीला का शुभारंभ

रुद्रपुर। इन्द्रा कालोनी, शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ भव्य रूप से, बड़े उत्साह के साथ विधायक शिव अरोरा के द्वारा किया गया, जिसमें शिव अरोरा ने विधिवत रूप से पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया और 14 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों सदस्य एवं पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

शिव अरोरा ने अपने संबोधन में कहा कि रावण सिर्फ त्रेता युग में नहीं था आज भी हमारे आस पास राक्षसी प्रवत्ति के लोग घूमते रहते है जो रावण से कम नहीं है, हमें ऐसे राक्षसी प्रवत्ति के लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। और अपने अंदर के रावण को मारने की आवश्यकता है।

श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों व पदाधिकारियों द्वारा शिव अरोरा जी को एवं साथ में आए अतिथियों को पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
राम लीला मंचन में प्रथम दिन नारद मोह की बड़ी ही सुंदर लीला का मंचन किया गया जिस में नारद की भूमिका सनी कक्कड़ ,शंकर की भूमिका पुष्कर नागपाल, ब्रह्मा की भूमिका भी विशांत भसीन , विष्णु की भूमिका सौरभ भुसरी, इंद्र की भूमिका विशाल गुंबर द्वारा निभाई गई।

इस अवसर पर श्री शिव नाटक क्लब के सरपरस्त मंगत सिंह खुराना ,जगदीश घई,अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, उपाध्यक्ष अवतार सिंह खुराना बिट्टू अरोरा, महामंत्री राजकुमार भुसरी, राकेश छावड़ा ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई,जोली कक्कड़,जीतू गुलाटी, सह निर्देशक सन्नी घई,मंत्री विजय परुथी,भारत भूषण ,रमेश गुलाटी राजीव भसीन,पंडित शुभम शर्मा, अमर परुथी, चेतन खनिजो,चेतन अरोरा, मिंकु अरोरा, राजीव झाम,मोहन अरोरा,गर्व गुलाटी, हिमांशु पारीख, पार्षद अंबर सिंह, सुनील मंडल, सुशील यादव, मयंक कक्कड़, सुरेंद्र मिड्ढा,पंकज बत्रा,किरन विर्क,वंश गुंबर,विकास कुकरेजा आदि उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here