हल्द्वानी । पेयजल समस्या से पिछले कई माह से जूझ रही वार्ड 59 की जनता ने चौधरी कॉलोनी स्थित ट्यूबवेल पर पार्षद रईस अहमद गुड्डू के नेतृत्व विभाग के जेई को बंधक बना लिया और जल संस्थान व अधिशासी अभियंता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। जेई को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता को भी जनता का आक्रोश झेलना पड़ा। महिलाओं ने उनकी गाड़ी का घेराव कर दिया एवं अधिशासी अभियंता को भी बंधक बना लिया। उसके पश्चात लाल कुआं विधानसभा विधायक मोहन सिंह बिष्ट से फोन पर अधिशासी अभियंता ने इस संदर्भ में वार्ता की एवं इसके समाधान के संदर्भ में उचित कार्यवाही करने की मांग की। तत्पश्चात विधायक ने कहा कि जनता की मांग जायज है वह नई मोटर व केबल को विधायक कोटे से स्वीकृत करा देंगे।इस पर पार्षद रहीस अहमद गुड्डू व स्थानीय जनता ने विधायक मोहन सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया। इस दौरान फिरोज खान, दीपक बहुगुणा, महिला नेत्री स्वाति गुप्ता, एमएम खान ,अनुज गुप्ता ,आशा बिष्ट ,उमेश ठाकुर, कमल कर्नाटक, गिरीश चंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।