हल्द्वानी। मोबाइल से ऑनलाइन सट्टे की खाईबाडी करने के आरोप में काठगोदाम पुलिस ने एक सटोरिये को पुलिस ट्रांजिट कैम्प के पास से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम व खेडा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार मय टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी पुलिस ट्रांजिट कैम्प के पास संदिग्ध अवस्था में खडा था। पुलिस ने जब घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान पकडे गये युवक ने अपना नाम सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व. मोहन लाल निवासी अम्बेडकर नगर बरेली रोड हल्द्वानी बताया। पुलिस ने सटोरिये के पास से एक आईफोन (एप्पल) व कार संख्या डीएल 8 सीएल 2853 सहित सट्टे के 18500 रूपये की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान पकडे़ गये सटोरिये ने बताया गया कि वह चार तरह के सट्टे दिसावर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गली में अलग अलग समय में सट्टे की खाईबाङ़ी करते हुए अधिक मुनाफा कमाता है। पुलिस टीम में मल्ला काठगोदाम चौकी फिरोज आलम, खेडा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, कास्टेवल उमेश प्रसाद, प्रेम प्रकाश शामिल थे।