रूद्रपुर। मंगला ट्यूब्स प्राईवेट लिमिटेड एवं कोरनागलिया कंपनी इटली के मध्य आपसी व्यापारिक समझौता हुआ है। समझौता पत्र पर दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने हस्ताक्षर किये इस संयुक्त उपक्रम का आर एण्ड डी सेंटर पलवल हरियाणा और सिडकुल पंतनगर व जहरीदाबाद तेलंगाना में होगा कंपनी के अनुसार आगामी पांच वर्षों में कंपनी 105 करोड़ का निवेश दो नये स्थान और आर एण्ड डी सेंटर बनाने में करेगी।
कोरनागलिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर स्टैफिनो केसियस ने कहा कि हमारा समझौता मंगला ट्यूब प्राईवेट लि- के साथ भविष्य में एडवांस डिजाइन ट्रिम 4 व ट्रिम टू को विकसित करने के लिए किया गया है। जिससे कि उपयोगकर्ता को उपयुक्त मूल्य पर यह सब उपलब्ध हो सके इस अवसर पर मंगला ट्यूब प्रा0लि0 के सीईओ सचिन मंगला ने कहा हमारा समझौता एक मील का पत्थर साबित होगा जो उपभोक्ताओं को अंतर्राष्ट्रीय डिजाईन दिलायेगा कंपनी वर्तमान में महिन्द्रा सीएनएच, एस्कोर्ट्स, प्रीत तथा कुवोटा को एग्जास्ट सिस्टम सप्लाई करती है।
इस अवसर पर मनीष बिष्ट, अशोक कुमार सिंह, पार्थ हालदार, अशोक झा, प्रवीन सैनी,प्रदीप सागवान,राजीव वर्मा, हिमांशु जुनेजा, आलोक भाटिया, पुष्पेन्द्र सिंह, सचिन ढोटे, विकास बंसल, राहुल सूद, राकेश चौहान, आशीष कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, लीलाधर राजपुर, देवेन्द्र सिंह, विनोद कुडेजा, हरपाल सिंह, अमित आहूजा, गौरव सिंह, राहुल कुमार, बीएस भदौरिया, सुधीर चौधरी, शिवम गुम्बर आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।।