- काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र की मंडी चौकी के प्रभारी मनोहर सिंह मंगलवार शाम को टीम के साथ ढेलापुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक से आया एक युवक पुलिस को देख कर लौटने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल कुमार उर्फ पूरन निवासी ग्राम मालधन बताया। तलाशी में उसके कब्जे से 5 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा गांजा बेचकर एकत्र किए गए ₹12520 भी बरामद किए गए। आरोपी की बाइक को सीज कर दिया गया है। आरोपी ने बताया कि वह पर्वतीय क्षेत्र से अलग-अलग इलाकों से गांजा लाकर काशीपुर, जसपुर, अफजलगढ़ और ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सप्लाई करता है। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है।