जसपुर । कार से नीलगाय के टकराने से राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल पत्नी नीति और बेटे के साथ ससुराल सहारनपुर गए थे। बृहस्पतिवार को लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर फीका नदी के पास उनकी कार से नीलगाय टकरा गई। इससे मयंक वाहन पर नियंत्रण खो बैठे और कार खाई में चली गई। हादसे में मयंक अग्रवाल उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हायर सेंटर में इलाज के दौरान मयंक की मौत हो गई। राइस मिल एसोसिएशन, उद्योग व्यापार मंडल, शिक्षक संघ ने घटना पर शोक जताया है।