12.7 C
London
Tuesday, October 29, 2024

Big Breaking: पढ़े जिले मैं कहा से पकड़ी साढ़े 4 करोड़ की स्मैक, 2 तस्कर भी गिरफ्तार, बरेली से लाए नेपाल पहुंचानी थी खेप

रुद्रपुर : एंटी नारकोटिक्स टीम कुमाऊं और खटीमा पुलिस ने चार करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद की है…2 नशा तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं.. नशा तस्कर उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेप ला कर नेपाल में सप्लाई करते थे.. इससे पहले की वो स्मैक की खेप नेपाल पहुंचाते, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में पकड़ लिए गए. दोनों नशा तस्कर उधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं.. आरोपियों से एक तमंचा और 6 कारतूस भी बरामद हुए हैं..

खटीमा पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने इन नशा तस्करों के पास से एक किलो 527 ग्राम स्मैक बरामद की है… बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ पचास लाख रुपए आंकी जा रही है…नशा तस्करों से एक तमंचा और एक कार भी बरामद हुई है… नशा तस्करों के खिलाफ खटीमा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है… पुलिस के मुताबिक संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि खटीमा क्षेत्र में स्मैक की भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही है… इस पर दोनों टीमों ने थाना क्षेत्र स्थित चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक कार आती हुई दिखाई दी…

 

2 नशा तस्कर गिरफ्तार: शक होने पर जब टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमे बैठे दो युवक सकपका गए. तलाशी के दौरान कार से एक किलो से अधिक स्मैक बरामद हुई. इसके अलावा उनके पास से एक तमंचा और 6 कारतूस भी बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज और जसंदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज बताया. पूछताछ में नशा तस्करों ने बताया कि स्मैक की खेप वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से लेकर आ रहे थे. ये स्मैक आज यानी शनिवार को नेपाल में किसी लाला को सप्लाई करनी थी. टीम के सामने पूछताछ में अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी प्रकाश में आए हैं. तस्करी के धन्धे में लिप्त आरोपी विगत 02 सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहे थे..

नशा तस्करी के पैसे से यूएसए जाना चाहता था: जसंदीप सिंह तस्करी से पैसे अर्जित करके यूएस जाना चाहता था. पहले भी एक बार डंकी के जरिए यूएस जाने की कोशिश की थी. लेकिन मास्को के बॉर्डर से वापस भेज दिया गया था. इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा इस साल अब तक 05.968 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, एमडी 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है. अब तक 38 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है..

टीम को 25 हजार का नकद इनाम: एसटीएफ की टीम ने अब तक राज्य में ये स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी की है. एएनटीएफ की टीम को एसएसपी एसटीएफ ने 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है..

गौरतलब है कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन के तहत देहरादून पुलिस ने चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से तंजानिया देश के नागरिक PASCAl JOHN को 31 लाख रुपए कीमत की 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था. तंजानियाई नागरिक को 14 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. इससे पता चलता है कि विदेशी नागरिक भी उत्तराखंड में नशा तस्करी में लिप्त हैं.

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here