उधमसिंहनगर। कोतवाली जसपुर क्षेत्रांतर्गत महुआ डाबरा में जनता दरबार लगाकर की जनसुनवाई एसएसपी ने जनसमस्याओं का मौके पर ही संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु दिए सख्त निर्देश दिए..
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा कोतवाली जसपुर क्षेत्रांतर्गत नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महुआ डाबरा में जनता दरबार का आयोजन किया गया.. एसएसपी ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस जो दूर दराज क्षेत्रों से है उनकी समस्याओं और शिकायतों को सीधे सुनकर और त्वरित गति से कार्यवाही कर समस्याओं का निवारण करना है..
एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और स्वयं संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को उनके उचित समाधान के लिए निर्देशित किया…
SSP ने कहा कि पुलिस विभाग जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और इस प्रकार के जनता दरबार नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि आम नागरिकों के साथ सीधा संवाद बना रहे .. SSP ने बताया कि जिले में काफी गांव दूर दराज क्षेत्र में है.. संबंधित क्षेत्राधिकारी ,कोतवाल और थानाध्यक्ष सप्ताह में एक बार उन दूर दराज के गांव में जाकर चौपाल लगाएंगे और पीड़ितों की समस्या का समाधान करेंगे इसके लिए एक चार्ट तैयार किया जा रहा है.. साथ ही उन ग्रामीण क्षेत्रों में बीट पुलिसिंग भी मजबूत की जाएगी ।