4.7 C
London

Big Breaking: नशे के खिलाफ STF कुमाउं यूनिट एवं उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,1 करोड़ से अधिक कीमत के गांजे समेत 1 तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी…

STF कुमाउं यूनिट एवं थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 434.748 किलोग्राम गांजे के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार।

 

1 करोड़ से अधिक आंकी गई बरामद गांजे की कीमत।

 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एंव पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के क्रम में नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए हैं। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधमसिंह नगर द्वारा सभी थानाध्यक्षो को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पुलभट्टा एवं STF कुमाउं यूनिट रूद्रपुर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 10/11-04-2025 की देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 434.748 किलोग्राम गांजा को कैन्टर से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में पकडे गए अभियुक्त ने बताया कि यह गांजा मै सुरेश गुप्ता के कहने पर ऊधमसिंहनगर बेचने जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त अभि० के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR नं0 52/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त को रिमांड हेतु मा० न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुरखीरी

वांछित अभियुक्तः-

सुरेश गुप्ता 

बरामदगी:-

1-434.748 किलोग्राम गांजा

2- वाहन कैन्टर संख्या UK06CB4534

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

(STF टीम कूमाउ यूनिट रूद्रपुर टीम)

1- एस०टी०एफ० प्रभारी निरीक्षक एम०पी० सिह 2- उ0नि0श्री के०जी० मठपाल,

3-उ0नि0 श्री बृजभूषण गुररानी, 4-हे0कानि0 गोविन्द सिह,

5-हे0कानि० जगपाल सिह, 6-कानि0 मोहित वर्मा,

7-हे0कानि० रविन्द्र बिष्ट, 8-कानि० गुरुवन्त सिह

थाना पुलभट्टा पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा 2-उ0नि0 पंकज कुमार

3-अ०3०नि०प्रताप सुयाल 4-का0 दीपक विष्ट

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page