रुद्रपुर। लालपुर देवरिया टोल पर बीते देर रात रुद्रपुर ब्लाॅक प्रमुख पति विपिन जल्होत्रा, लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र और उनके साथियों से टोल मांगने पर टोल कर्मियों के साथ लालपुर टोल प्लाजा पर हुई जमकर मारपीट के बाद टोल मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में FIR दर्ज कर ली है…
टोल अधिकारियों के अनुसार देर रात एक एक्सयूवी गाड़ी बिना टोल दिए जब टोल प्लाजा से निकल रही थी तो टोल कर्मी ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया इसी दौरान विपिन जल्होत्रा के समर्थकों ने उनकी मौजूदगी में पहले तो टोल प्लाजा पर जमकर टोल कर्मियों की पिटाई की और मौके पर आधा दर्जन से अधिक वाहनों से पहुंचे विपिन जल्होत्रा ने टोल कार्यालय के अंदर कैश रूम में घुसकर अपने समर्थकों के साथ कार्यालय के अंदर जबरन घुस कर टोल कर्मियों की बड़ी बेरहमी से पिटाई करवा दी जिसकी CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के तेज तर्रार SSP मणिकांत मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए थे.. अब किच्छा पुलिस ने जांच के बाद फिलहाल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है…सूत्रों की माने तो मुकदमा दर्ज होने के बाद लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र काफी घबराए हुए हैं क्योंकि अगले एक-दो दिन में उनकी शादी होने वाली है और उन्हें डर है कि शादी के बंधन में बंधने से पहले ही कहीं उनके हाथ में पुलिस की हथकड़ी ना बंध जाए।