पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा साईबर ठगी के अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा आम जनमानस को साईबर अपराध के विरुद्ध जागरूक करने के क्रम में एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा साईबर अपराधियो पर की गयी कार्यवाही
साइबर अपराध के विरुद्ध जनता को जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक ।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की साईबर पुलिस टीम ढाल का कार्य कर रही है
साइबर अपराधियों द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई के ठगे गए 10 करोड रुपए से अधिक धनराशि को जनपद उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा करवाए गए वापस
साइबर अपराध से बचने और घटना के उपरांत कार्रवाई किए जाने की उत्तराखंड पुलिस एप में है व्यवस्था का प्रावधन
विद्यालय स्कूल कॉलेज एवं जनपद में विभिन्न स्थानों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहा है साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान ।
साइबर सैल जनपद- उधम सिंह नगर द्वारा वर्ष 2024 में अब तक कुल 265 प्रकरणों में हुई धोखाधड़ी की धनराशि 10 करोड 26 लाख 03 हजार 806 रू0 को आवेदकों के बैंक खातों में कराया गया वापस
जनता से न अपील कि वह साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहे एवं अपनी ID से संबंधित दस्तावेज तथा OTP किसी भी दशा पर अनजान व्यक्ति को ना दे अन्यथा अपराधी आपके दस्तावेजों को साइबर अपराध या किसी अन्य गंभीर अपराधिक घटना में इस्तेमाल कर सकते हैं – एसएसपी मणिकांत मिश्रा
साईबर सैल रूद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर द्वारा वर्ष 2024 में साईबर क्राईम से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर धोखाधड़ी से पीडित व्यक्तियों के साथ हुई धोखाधड़ी में उनके खाते से निकाली गयी धनराशि में से कुल 10 करोड 26 लाख 03 हजार 806 रू0 की धनराशि को पीड़ितों के खातों में वापस करवाया गया । इससे पूर्व में भी वर्ष 2023 में कुल 1 करोड 11 लाख 14 हजार 258 रू0 की धनराशि को शिकायतकर्ता के खातों में वापस कराया गया तथा आर्थिक धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया (फेसबुक/इंस्टाग्राम) से सम्बन्धित अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध जनपद के थानों में अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं व National Cyber Crime Reporting Portal तथा थानों के माध्यम से प्राप्त कुल- 2774 शिकायती प्रार्थना पत्रों में भी त्वरित कार्यवाही कर शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया ।
साइबर सैल जनपद उधमसिंह नगर द्वारा वर्ष-2024 में लगभग- 115 जागरुकता/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं/शिक्षक/अविभावकों, जनता के आम नागरिक/सीनियर सीटिजनों को जागरुक करने के साथ-साथ बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से भी प्रशिक्षित किया गया ।
सहायक पुलिस अधीक्षक/ऑपरेशन नीहारिका तोमर (IPS) महोदय के निर्देशन में साईबर टीम द्वारा किये गये महत्त्वपूर्ण कार्यों का विवरण-
• उ0नि0 रीता चौहान, म0कानि0 ज्योति चौधरी, म0कानि0 पूजा मेहरा द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प में पंजीकृत मु0 FIR NO- 232/2024 धारा – 318(4)/336(3)/338/340(2) /238 /316 (5)/61(2) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित 9 करोड 5 लाख 62 हजार 614 रूपये की धनराशि को खाते में वापस कराया गया ।
• उ0नि0 रीता चौहान द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प में पंजीकृत मु0 FIR NO- 305/2023 से सम्बन्धित 06 माह से गुमशुदा नाबालिक बालक को अथक प्रयास के उपरान्त तकनीकी सहयोग से दिल्ली से बरामद कराया गया ।
• कानि0 संदीप कुमार द्वारा थाना आईटीआई में पंजीकृत मु0 FIR NO- 306/2024 से सम्बन्धित नाबालिक गुमशुदा बालिका के सम्बन्ध में व्टासएप से तत्काल पत्राचार कर (Internet Protocol) address की सहायता से सकुशल बरामद कराया गया ।
• म0कानि0 1080 पूजा मेहरा द्वारा थाना किच्छा में पंजीकृत मु0 FIR NO- 417/2024 , थाना दिनेशपुर में पंजीकृत FIR NO- 238/2024 से सम्बन्धित गुमशुदा बालिकाओं के सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से तत्काल पत्राचार कर (Internet Protocol) address की सहायता से सकुशल बरामद कराया गया ।
• हे0कानि0 जगदीश राम द्वारा थाना काशीपुर में पंजीकृत एफआईआर नम्बर- 484/2024 धारा-318 (4) BNS में डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से वादनी के साथ 9,83,981/- रु0 की धनराशि की ऑनलाईन ठगी में से 5,00,000/- रु0 की धनराशि को होल्ड कराया गया । जिसे वापस कराने हेतु सम्बन्धित बैंक से पत्राचार जारी है व थाना काशीपुर से प्राप्त शिकायत में शिकायतकर्ता सूफिया शाहीन के साथ हुई 10 लाख रूपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी में तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक शाखाओं से पत्राचार कर 5 लाख रूपये की धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया गया ।
• म0 कानि0 1047 ज्योति चौधरी द्वारा थाना बाजपुर से प्राप्त शिकातक में शिकायतकर्ता मौ0 अकरम निवासी सुल्तानपुर पट्टी के साथ हुई 5 लाख रूपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी , थाना बाजपुर से प्राप्त शिकायत में शिकातयकर्ता हरि सिंह निवासी बन्नाखेड़ा बाजपुर के साथ हुई 4 लाख 98 हजार रूपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी में तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक शाखाओं से पत्राचार कर क्रमश: 5 लाख रूपये , 4 लाख 8 हजार 532 रूपये की धनराशि को शिकायतकर्ताओं के खाते में वापस कराया गया ।
• हे0कानि0 ललित मेहरा द्वारा वर्ष 2024 में साईबर सैल जनपद उधमसिंह नगर को ऑनलाईन धोखाधड़ी/सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त कुल 2774 प्रार्थना पत्रों में से 602 शिकायती प्रार्थना पत्रों में त्वरित कार्यवाही कर 3,39,951/- रू0 की धनराशि शिकायतकर्ताओं के खातों में वापस कर निस्तारण किया गया ।
• हे0कानि0 विरेन्द्र सिंह धौनी द्वारा वर्ष-2024 में साईबर सैल में आये आगन्तुकों की NCRP पोर्टल 1930 पर तत्काल ऑनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराते हुए धनराशि होल्ड कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी ।
साईबर सैल टीम- निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय, उ0नि0 रीता चौहान, हे0कानि0 जगदीश राम, हे0कानि0 ललित मोहन, हे0कानि0 विरेन्द्र धौनी, हे0कानि0 देवेन्द्र जीना, कानि0 संदीप कुमार, म०कानि0 पूजा मेहरा , म०कानि० ज्योति चौधरी ।