15.1 C
London
Tuesday, October 29, 2024

नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में टीम ने छापेमारी कर नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली सीमेंट समेत तमाम सामग्री बरामद 5 लोग हिरासत में।

बुधवार को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बाजपुर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को मौके से नकली सीमेंट से भरे 500 कट्टे और 900 खाली कट्टे बरामद हुए हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर 5 लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर की एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोई रोड स्थित एक गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। जिसकी सूचना पर उधम सिंह नगर की एसओजी टीम और सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गोदाम में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान मौके पर खराब सीमेंट को बारीक कर दोबारा नए कट्टों में भरा जा रहा था। वहीं, पुलिस ने मौके पर काम कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

टीम को मौके से 210 कट्टे सीमेंट एक्सपायर्ड अल्ट्राटेक, 818 कट्टे खाली तथा 110 कट्टे मिलावटी अल्ट्राट्रैक सीमेंट बरामद हुआ है। बताया जाता है कि यह गोदाम ग्राम कनौरी निवासी अकबरी बेगम पत्नी शरीफ अहमद के नाम पर दर्ज भूमि में बना है, जिसने करीब एक साल के लिए ग्राम नारायणपुर दोहरिया गदरपुर निवासी अरविंद पुत्र पूरन सिंह को किराए पर दिया हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here