12 C
London
Wednesday, October 30, 2024

शहीद ऊधम सिंह की जयंती पर आज प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने साथियों के साथ प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

रूद्रपुर। शहीद ऊधम सिंह की जयंती पर आज भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने देश के आंदोलन में क्रांतिकारी भूमिका निभाई थी। देश की आजादी में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जलियावाला में आंदोलनकारियों पर फायरिंग करने का आदेश देने वाले अंग्रेजी हकूमत के जनरल डायर को उधम सिंह ने लंदन में भर अदालत में गोलियों से छलनी कर दिया था। श्री चुघ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज का दिन चार साहबजादों की कुर्बानी की स्मृति में वीर बालक दिवस मनाने की घोषणा की है। जिसे देखते हुए चुघ की अगुवाई में सभी ने वीर बालकों के बलिदान को नमन किया। इस दौरान उनके साथ बलजीत सिंह गाबा, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह नारंग, जगजीत सिंह गोल्डी, वीएस गंगवार, डॉ प्रशांत सिंह, अजीत पाल सिंह, हरविंदर सिंह जॉनी, संजय आर्य, शिवकुमार शिब्बू, सन्नी पासवान, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here