14.7 C
London
Tuesday, October 29, 2024

रेलवे क्रॉसिंग पर स्थाई रूप से दीवार बनाने को लेकर सोपा ज्ञापन

काशीपुर : बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा प्रस्तावित दीवार बनाते हुए स्थायी रूप से आवागमन अवरुद्ध किये जाने से उत्पन्न होने जा रही गम्भीर समस्या के समाधान हेतू काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने आज यहां प्रिया मॉल के निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास धरना-प्रदर्शन किया और महाप्रबंधक उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा फ़्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय आवागमन हेतु मुख्य बाज़ार एवं शहर रेलवे लाइन के एक तरफ़ सीधा है व रिहायशी क्षेत्र रेलवे के दूसरी तरफ़ आवास विकास व अन्य कॉलोनी है। रेलवे फ़्लाइओवर का उपयोग स्थानीय जनता के हित में विशेषकर नहीं है। फ़्लाइओवर निर्माण उपरांत दीवार निर्माण कर बंद करने की योजना से बहुत गम्भीर समस्या आने जा रही है, जिसके कारण काशीपुर शहर दो हिस्सों में बँट जायेगा जिसका बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। विगत 400 वर्षों से अधिक समय से माँ बाला सुंदरी का डोला जो कि काशीपुर की पौराणिक पारम्परिक मार्ग दिवार बनाये जाने से अवरुद्ध होगा, जिससे नगर की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचेगी व इसे अपशकुन भी माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत से शहरों में इस तरह के फ़्लाइओवर बनने के बाद भी रेलवे क्रॉसिंग को बंद नही किया गया है। अनुरोध किया गया कि इस गम्भीर समस्या का संज्ञान लेते हुए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर जनहित में निर्णय ले व जब तक कमेटी का निर्णय न हो रेलवे क्रॉसिंग पर दीवार निर्माण न करवाया जाये ताकि जनहित का सम्मान हो सके।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here