रुद्रपुर: उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक में बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया… सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.. आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है… महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी… वहीं, अब दिनेशपुर थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है…
बैग में मिला महिला का अर्धनग्न शव दोपहर के समय दिनेशपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक बैग में महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव सड़क से नीचे खाली जगह पर पड़ा हुआ है… सूचना मिलते ही दिनेशपुर और गदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची… हत्या की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी ली…महिला के हाथों में लगी थी मेहंदी इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी…बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी… पुलिस को आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को बैग में डालकर ठिकाने लगाया गया है. साथ ही दुष्कर्म के सवाल पर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से इसका खुलासा हो पाएगा…उधर, बैग में शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और हड़कंप मच गया…