Ad
Ad
9.8 C
London
Thursday, November 7, 2024

देहरादून: डोईवाला शुगर मिल में हुआ बॉयलर पूजन, किसानों की सुविधा को ईडी ने कराए अभूतपूर्व इंतजाम

देहरादून। डोईवाला शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू होने से पहले रविवार को अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने अन्य अफसरों के साथ पूजा अर्चना के साथ बॉयलर का मुहूर्त कर अग्नि प्रज्ज्वलित की। मिल में इस बार किसानों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो।

डोईवाला शुगर मिल का विधिवत मेंटीनेंस कार्य पूरा किया गया है और समय से पूर्व ही मिल चलने को तैयार है। इसी महीने पेराई सत्र शुरू होने की संभावना है। डोईवाला चीनी मिल में दो बॉयलर हैं, जिनकी स्टीम से टरबाइन घूमती है और चीनी मिल को पेराई सत्र के दौरान बिजली मुहैया होती है, जिससे सभी मशीनों का संचालन होता है। इन बॉयलरों को कई दिन पूर्व गन्ने की बेगास जला कर गर्म किया जाता है, जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस बार मिल परिसर में किसानों की सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है। किसानों की मांग के अनुरूप अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने दिन रात परिश्रम करके स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विश्राम के लिए समुचित प्रबंध कराए हैं। मिल में किसानों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। पूर्व में घाटे में चल रही मिल को उबारने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मिल वर्कर्स को समय से वेतन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है, साथ ही टीम वर्क की कार्य संस्कृति विकसित की गई है। मिल का रिकवरी रेट भी बढ़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

बॉयलर शुभारंभ के मौके पर मुख्य अभियंता राकेश कुमार शर्मा, मुख्य रसायज्ञ अनिल कुमार पाल, मुख्य लेखाकार आशुतोष अग्निहोत्री, अक्षय कुमार सिंह, सुशील कुशवाहा, उदयकांत मिश्रा, दीप प्रकाश कुशवाहा, अभिषेक त्रिपाठी, संजय सैनी, रामनरेश यादव, वेदपाल आर्य, प्रेम कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here