Ad
Ad
9.5 C
London
Friday, November 8, 2024

ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में हुई चोरी का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा,24 घंटे से भी कम समय मैं किया अभियुक्त को गिरफ्तार

रूद्रपुर।दिनांक 29.11.2023 को आरिन्दा श्वेता आर्या पुत्री स्व0 श्री मोहनराम निवासी चन्द्रा इनक्लेव फुलसूंगा थाना ट्रांसिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर अज्ञात चोर द्वारा श्याम टॉकीज रोड स्थित दर्पण अखबार के सामने से ब्यूटी पार्लर की दुकान का शटर का ताला तोडकर दुकान से 40000/- हजार रुपये , कान का एक जोडी टाप्स , एक सोने की अंगुठी , एक मोबाइल फोन रीयलमी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प में मु0 FIR N0 – 357/23 U/S 457/380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया

उपरोक्त चोरी की घटना के अनावरण व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांसिट कैम्प के नेतृत्व दिनांक 30.11.2023 को पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर धोबी घाट में कल्याणी नदी के पास से अभियुक्त संदीप कश्यप पुत्र लालता प्रसाद निवासी वार्ड न0 8 शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर के कब्जे से 28000/-हजार रूपये, रियलमी टच स्क्रीन मोबाइल फोन, वादिनी का आधार कार्ड, सोने की अंगूठी, व सोने के टॉप्स के साथ गिरफ्तार कर अभियोग मे धारा 411 ipc की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

 

*बरामदगी*

 

1. 28000/-हजार रूपये

2. रियलमी टच स्क्रीन मोबाइल फोन

3.वादिनी का आधार कार्ड,

4.सोने की अंगूठी

5.सोने के टॉप्स

 

*गिरफ्तार अभियुक्त -*

संदीप कश्यप पुत्र लालता प्रसाद निवासी वार्ड न0 8 शिवनगर थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here