11.7 C
London
Saturday, November 2, 2024

उधमसिंहनगर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से बन रही नकली देशी शराब (गुलाब ब्रांड)की फैक्ट्री का किया भांडाफोड

भारी मात्रा में अवैध देशी शराब व बड़ी मात्रा में खाली बोतलें बरामद।*

*नकली शराब बनाने के विभिन्न उपकरण एवं मशीन आदि बरामद।*

गुलरभोज गदरपुर में केमिकल (एथेनॉल) से बनाते थे नकली शराब।*

*लोगों की जान के साथ करते थे खिलवाड़।*

*सरकार को लगाते थे राजस्व का चूना।*

*06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी  द्वारा खुलासा करने वाली टीम की सराहना की गई एवम 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर  द्वारा वर्तमान में नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत जनपद उधमसिंह नगर की एस० ओ०जी टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में  पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर काशीपुर  के निर्देशन में प्रभारी एस० ओ०जी० के नेत्रत्व में गुलरभोज थाना गदरपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर चन्दायन पुलिया के पास गुलरभोज की तरफ से आ रहे टैम्पू ट्रेवल्स UK18TA-1433 को रोककर चैक किया तो उसमें 88 पेटी देशी शराब गुलाब मार्का (4224 पव्वे) भरे हुए थे, उक्त बरामद अवैध शराब के साथ अभियुक्त/ड्राईवर सुखदेव सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी गाँव कुआखेड़ा थाना बड़ापुर जिला बिजनौर उ०प्र० को मौके पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरे टैम्पू-ट्रेबल में जो देशी शराब की पेटियां हैं इस अवैध देशी शराब को हम लोग रोशनपुर स्थित मकान/फैक्ट्री में तैयार करते है एवं शराब बनाने के कैमिकल का स्टॉक कुण्डेश्वरी काशीपुर स्थित गोदाम में है, जिसे में चलकर बरामद करा सकता हूँ। तथा अभियुक्त सुखदेव की निशादेही पर रोशनपुर स्थित मकान से अवैध शराब का कारोबार करते हुए अभियुक्तगण 1- राजकौर पत्नी सन्दीप सिंह निवासी पुत्री जीत सिंह निवासी फायर सर्विस के पास काशीपुर, 2- नीलम पत्नी मंजीत सिंह निवासी बाजपुर ऊधमसिंहनगर, 3- सन्दीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर ऊधमसिंहनगर, 4राजेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर, 5 मंजित सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर को पव्वों में पाईप के माध्यम से शराब भरते हुए व पैकिंग मशीन से पव्वों का ढक्कन शील करते हुए मौके पर खाली पव्वो के ढक्कन बाजपुर गुलाब लिखी चिटें उत्तराखण्ड शासन उत्तराखण्ड आबकारी लिखी चिटें व 21 कंगियां, 11 गोंद गम, 03 टेब, 18 पेटी बाजपुर गुलाब लिखी देशी शराब, 40 ली0 के 12 ड्रम तैयार शराब, 02 ड्रम खाली. 05 ली0 का एक गैलन खुशबूनुमा, 01 प्लास्टिक की बोतल औरेंज फ्लेवर लिखा हुआ, 01 नम्बर मार्किंग स्टेम्प, 02 स्टेम्प पैड, 03 बोतल के ढक्कन के बण्डलों व होण्डा सिटी कार UP 16J- 8968 में भरी 6 पेटी शराब व एक कमरे के अन्दर 66 कट्टे खाली पव्वे, 02 कट्टे नये ढक्कन के साथ तथा कुण्डेश्वरी काशीपुर स्थित गोदाम से 08 ड्रम शराब बनाने के कैमिकल (प्रत्येक ड्रम में लगभग 40 ली0) के साथ कुल 06 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहब हम लोग यह काम सुखबिन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र अज्ञात हाल निवासी बेरिया दौलत केलाखेड़ा उधमसिंह नगर के लिए करते हैं। तथा रोशनपुर स्थित अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री में शराब तैयार कर बेचने के लिए कुमाँऊ में पहाड़ी क्षेत्रों में ले जाते हैं जहां पर यह शराब आसानी से बिक जाती है। उपरोक्त जुर्म के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR NO-145/2023 धारा 60/60(2)/12 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

 

1. सुखदेव सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी गाँव कुआखेड़ा थाना बड़ापुर जिला बिजनौर उ०प्र०

2. राजकौर पत्नी सन्दीप सिंह निवासी पुत्री जीत सिंह निवासी फायर सर्विस के पास काशीपुर,

3. नीलम पत्नी मंजीत सिंह निवासी बाजपुर ऊधमसिंहनगर,

4. सन्दीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर ऊधमसिंहनगर,

5. जेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर, 16. मंजित सिह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मुण्डिया कला बाजपुर

 

फरार अभियुक्त –

 

सुखबिन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र अज्ञात हाल निवासी बेरिया दौलत केलाखेड़ा उधमसिंह नगर

 

बरामद माल –

1. 112 पेटी अवैध देशी शराब के पव्वे,

2. एक टैम्पो ट्रैवल्स सं0 UK 18TA-1433,

3. एक होण्डा सिटी कार UP 16J- 8968

4. 40 ली0 के तैयार अवैध शराब के 12 ड्रम,

5.08 ड्रम शराब बनाने का कैमिकल,

6. 66 कट्टे खाली पव्वे,

7.02 कट्टे पव्वे के ढक्कन,

8. सील करने के उपकरण तथा अन्य उपकरण एवं सामग्री

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here