उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ तथा उत्तराखण्ड प्रवर्तन कर्मचारी संघ के आह्वान पर उत्तराखण्ड प्रदेश के समस्त मिनिस्ट्रियल / प्रवर्तन कर्मचारी दिनांक 08.08.2024 को भी कार्यबहिष्कार पर रहे। प्रदेश के समस्त कार्यालयों में भी कार्य बहिष्कार किया गया तथा सभा की गई।
निलंबित किये गये 04 कार्मिकों की बहाली हेतु एक स्वर से मांग की गई। सभा में उपस्थित संगठन के चन्द्र प्रकाश, जिला महामंत्री द्वारा इस बात पर रोष व्यक्त किया गया कि चारधाम यात्रा में विभाग के कार्मिकों द्वारा बेहद विपरित परिस्थितियों में भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाता है, परन्तु प्रोत्साहन के स्थान पर कार्मिकों को निलंबन दिया जा रहा हैं। प्रवर्तन कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री योगेश बिष्ट का कथन था कि दूरस्थ से जाकर कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन अत्यंत कम संसाधनों में करते है, परन्तु त्रुटिपूर्ण निलंबन से कार्मिकों में रोष और निराशा व्याप्त है। प्रवर्तन कर्मी श्री सुबोध प्रसाद द्वारा कार्मिकों की विवशता से अवगत कराते हुए इस बात पर निराशा व्यक्त की कार्मिक इस बात को लेकर आशान्वित थे कि उनकी न्यायपूर्ण मांग को सुना जाएगा, परन्तु अब कर्मी विवश होकर कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य है। परिवहन कर्मचारी संघो को प्रदेश स्तरीय परिसंघों का समर्थन भी प्राप्त है। आज धरना स्थल पर उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेस ऐसोसिएशन जिला ऊधमसिहंनगर के जिला अध्यक्ष श्री अमरदीप चौधरी तथा जिला महामंत्री योगेश पांडे , पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ प्रदीप व जिला महामंत्री श्री दीपक कृष्णन तथा उद्यान विभाग मिनिस्ट्रियल संघ दान सिंह, अध्यक्ष द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर परिवहन विभाग के आंदोलन पर समर्थन दिया गया, उनके द्वारा भी इस बात पर रोष और आश्चर्य व्यक्त किया गया कि कार्मिकों को प्रोत्साहन के स्थान पर निलंबन प्रदान किया जा रहा है, उन्होनें निलंबन की कार्यवाही को अनुचित ठहराया है।
कार्यालय में प्रदर्शन में श्रीमती सुषमा चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष ), उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ, महेन्द्र बोहरा ( प्रदेश महामंत्री), प्रर्वतन कर्मचारी संगठन, परिवहन विभाग सहित हरीश चन्द्र पाण्डे, श्रीमती नीतू सक्सेना, श्री राम सिंह पिंगल, अमित राज, मनोरमा आर्या, श्री विमल सनवाल, चन्द्र प्रकाश, श्री तारादत्त खोलिया, श्रीमती दीपा बिष्ट, सोदिश, पुष्पा, योगेश बिष्ट, श्री गोकुल सुप्याल, श्री मनोज सिंह भण्डारी, नवीन नौटियाल, श्री सुबोध गैरोला, श्री वीरेन्द्र जोशी, राजीव तिवारी, अजित, ललित मोहन गोस्वामी आदि सम्मिलित रहे ।