Ad
Ad
8.1 C
London
Sunday, November 10, 2024

नानकमत्ता: पुलिस ने झाड़ियां में मिली डेड बॉडी के रहस्य से उठाया पर्दा, SSP के कुशल निर्देशन से खुला ब्लाइंड मामला

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना नानकमत्ता क्षेत्र में मिली डेड बॉडी के रहस्य से उठाया पर्दा।

एसएसपी द्वारा मामले के त्वरित खुलासे हेतु दिए गए थे निर्देश, किया गया था टीमो का गठन।

युवकों द्वारा शराब के नशे में दिया गया था घटना को अंजाम।

घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को नानकमत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक 01.11.2024 को थाना नानकमत्ता में सूचना प्राप्त हुई की करतार सिंह की बगिया ग्राम सिद्धा में झाड़ियां के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, सूचना पर थाना अध्यक्ष द्वारा मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक के सर, चेहरे, शरीर में चोटों के काफी निशान थे प्रथम दृष्टिया मृतक की अज्ञात द्वारा हत्या किया जाना स्पष्ट हो रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा शव की शिनाख्त शीघ्र करने के आदेश दिये गये। अज्ञात शव की शिनाख्त हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौडाकोट थाना पाटी जिला चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में दिनांक 4/11/2024 को हुई।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –

 

वादी केसर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम चौराकोट थाना पाटी जिला चंपावत की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO 194/ 2024 घारा 103(1), 238 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ऊधम सिंह नगर द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे हेतु आदेश एवं दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर उधम सिंह नगर एवं क्षेत्राधिकार  खटीमा के पर्यवेक्षक में थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे के लिये लगभग 150 लोगों से पूछताछ एवं लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी की गयी साथ ही साथ SOG से भी तकनीकी सहायता ली गयी।

गहन पतारसी सुरागरसी करने पर 1. विजयपाल पुत्र नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश 2. अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर का नाम प्रकाश में आया अभियुक्तगण को दिनांक 9.11.2024 को समय 18.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 3(5) BNS की वृद्धि की गयी, अभियुक्तगण के द्वारा शराब के नशे मे हीरा सिंह की हत्या कर दी गई घटना में प्रयुक्त बेल्ट पूर्व में ही कब्जे पुलिस ली जा चुकी थी तथा दिनांक 9/11/2024 को घटना में प्रयुक्त ईंट (आला कत्ल), तथा मृतक के कपडे (सर्ट, व टी-सर्ट) व चप्पल, अभियुक्तगण की निशादेही पर पुलिसटीम द्वारा बरामद किया गया।

आज दिनांक 10.11.2024 को अभियुक्तगण 1. विजयपाल नन्हेलाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष 2. अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी थाना नानकमता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

 

*पुलिस टीम*

1-थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव थाना नानकमत्ता

2-थानाध्यक्ष थाना झनकईया अनिल जौशी

3-उ0नि0 संजय कुमार

4-उ0नि0 अशोक काण्डपाल

5- अ0उ0नि0 कृपाल सिंह

6-कानि01062 प्रकाश आर्या

7-कानि0533 मोहन बोरा (कोतवाली खटीमा)

 

SOG टीम

1-INS श्री संजय पाठक (प्रभारी SOG) 2-कानि0969 भुपेन्द्र आर्या (SOG

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here