बेंगलूरु. पुलिस ने तिलकनगर इलाके से रविवार शाम को एक संदिग्ध आतंकी (terror suspect) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की शिनाख्त असम निवासी अख्तर हुसैन (Akthar Hussain of Assam) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हुसैन लगभग सात माह पहले बेंगलूरु आया था और एक फूड डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करता था। वह आतंकी संगठन अल कायदा में शामिल होने की तैयारी में था। पुलिस के अनुसार हुसैन जिहाद का समर्थक है।
लगभग पंद्रह दिन पहले पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला तभी से उसकी निगरानी की जा रही थी। पुलिस ने हुसैन के अलावा चार अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हुसैन का मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार हुसैन ने फेसबुक जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से दुनिया भर में बदनाम कई आतंकी संगठनों से संपर्क किया। इसके बाद उसने कश्मीर जाकर (had plans to go to Jammu and Kashmir) अल कायदा ऑपरेटिव से मुलाकात करने की योजना बनाई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हुसैन बच्चों के अलावा किसी और से बातचीत नहीं करता था। वह फूड डिलीवरी ब्वाय था और रात में काम करता था।