11.6 C
London

बड़ी खबर:ऑपरेशन लंगड़ा जारी,थाना गदरपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

थाना गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से वांछित व ₹25,000 के इनामी तथा शातिर अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ माणू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।

✔ घटना का विवरण

वादी बलजीत सिंह की तहरीर पर 15 मई 2025 को थाना गदरपुर में दर्ज FIR संख्या 130/2025 में आरोप था कि करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी और गुरबाज सिंह उर्फ माणू ने वादी के भाई पर जानलेवा हमला किया था। तमंचे से फायरिंग और मारपीट के चलते पीड़ित बाल-बाल बचा था।

इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसकी विवेचना SI मुकेश मिश्रा द्वारा की जा रही थी।

✔ गिरफ्तारी अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एसपी क्राइम, एसपी काशीपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर और प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम 10 दिसंबर 2025 को चौकी गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान आरोपी गुरबाज सिंह ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ में दबोच लिया। इस दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

✔ अपराधी का इतिहास

गुरबाज सिंह उर्फ माणू एक कुख्यात और दुर्दांत अपराधी है, जो स्वयं को “बेताज बादशाह” समझकर क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए फायरिंग जैसी वारदातें करता था।

उसके खिलाफ 17 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें—

जानलेवा हमला

लूट

राहजनी

बलवा

अवैध हथियार

चोरी

धमकी

सरकारी कार्य में बाधा

आदि गंभीर अपराध शामिल हैं।

✔ विभिन्न थानों में दर्ज प्रमुख मुकदमे

थाना गदरपुर: चोरी, अवैध हथियार और हालिया जानलेवा हमले समेत 8 मुकदमे

थाना दिनेशपुर: चोरी और आर्म्स एक्ट के 3 मुकदमे

थाना बाजपुर: चोरी का 1 मुकदमा

थाना नानकमत्ता: 2019 में थानाध्यक्ष पर फायरिंग सहित 3 मुकदमे

थाना मिलक खानम (रामपुर, उ.प्र.): धोखाधड़ी, लूट, बलवा और वन अधिनियम के तहत 2 मुकदमे

✔ बरामदगी

एक अदद तमंचा

अन्य आपत्तिजनक सामग्री (पुलिस के अनुसार)

 

✔ पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्षों से क्षेत्र में आतंक फैलाकर अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page