18.7 C
London

बाजपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव का पारा चढ़ा, अपहरण के मुकदमे से गरमाई सियासत

Ad Ad

बाजपुर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बाजपुर का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरम हो गया है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बता दे कि सुखमन कौर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बलदेव औलख की पुत्री हैं।

(कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर और भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा)

नामांकन प्रक्रिया के बीच ही चुनावी सरगर्मी तब और बढ़ गई जब एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर के पति एवं बलदेव औलख के दामाद जोरावर सिंह, बलदेव औलख के बेटे और केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन हामिद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में नया मोड़ तब आया जब नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य नफीस अली ने  सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बीमार पिता को जबरन उठा लिया है और यदि उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष की होगी।

वहीं, जोरावर सिंह का एक बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऊधमसिंहनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ब्लॉक प्रमुख का निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

 

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, संख्या बल में इस समय कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी से आगे माने जा रहे हैं। ऐसे में 14 अगस्त को होने वाला मतदान तनावपूर्ण माहौल में होने की आशंका जताई जा रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजपुर में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी जवानों की तैनाती का निर्णय लिया है, ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page