एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रुद्रपुर में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद…
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के चलते, अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने तमंचे से फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
*ये था मामला?*
दरअसल, 21 मई, 2025 को कोतवाली रुद्रपुर के इंदिरा कॉलोनी गली नंबर-6 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, जिसमें एक गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल था, जगजीत सिंह के घर के बाहर आए। उन्होंने जगजीत सिंह को आवाज लगाकर बाहर बुलाया। उस समय जगजीत सिंह घर पर नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे घर के दरवाजे पर बाहर आ गए। आरोप है कि मोटरसाइकिल सवारों ने जगजीत सिंह के परिवार वालों को जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचे से दो राउंड फायर किए।
इस गंभीर घटना के संबंध में जगजीत सिंह ने कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा संख्या 238/2025, धारा 109, 352, 351 (2) BNS के तहत गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
पुलिस की तत्परता और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने तुरंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए और एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, 23 मई, 2025 को इस अभियोग में फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट पुत्र प्रेम सिंह को मॉडल कॉलोनी रोड, रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी और अभियुक्त का विवरण:
* गिरफ्तार अभियुक्त का नाम: विक्रमजीत सिंह उर्फ जोरा जट
* पिता का नाम: प्रेम सिंह
* निवासी: सुल्तान पिंड विन्ड थाना – नहर वाली चौकी, जिला अमृतसर, पंजाब
* बरामदगी: एक अवैध तमंचा .315 बोर और 03 जिंदा कारतूस .315 बोर।